Hanuma Vihari, who performed brilliantly in the second Test match against West Indies here, dedicated his first century of Test career to his late father, Vihari scored 111 runs in the match and also shared a 112-run partnership with fast bowler Ishant Sharma, India Raising a huge score of 416 runs in the first innings, after the end of the day, Vihari said, 'My father died when I was 12 years old and since then I have decided to play international cricket. I want to dedicate my first century to him.
वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले हनुमा विहारी ने टेस्ट करियर का पहला शतक अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया, विहारी ने मैच में 111 रन बनाए और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के साथ 112 रनों की साझेदारी भी की, भारत ने पहली पारी में 416 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, दिन समाप्त होने के बाद विहारी ने कहा, 'जब मैं 12 साल का था तभी मेरे पिता का देहांत हो गया था और तब से मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया. मैं अपना पहला शतक उन्हें समर्पित करना चाहता हूं।
#IndiavsWestIndies #HanumaVihari #HanumaViharicentury